लेकिन मुझे इसी जिंदगी में चाहिए।

अजी इसी सप्ताह में ले लेना।


सप्ताह से आपका तात्पर्य सात दिन से है या सात वर्ष से?


झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच हुई इस बातचीत से क्या पता चलता है? लिखिए।


लाला झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच हुई बातचीत से पता चलता है कि लालाजी की पत्नी उन पर रत्ती भर भरोसा नहीं करती थी। ऐसा भी हो सकता है कि इससे पहले भी लाला जी ने कई बार वादे किये होंगे लेकिन फिर पूरे नहीं किए होंगे। इस बातचीत से यह भी मालूम पड़ता है कि-

(क) लाला जी की पत्नी को उन पर विश्वास न था।


(ख) लाला जी की पत्नी उनके समय पर पैसों को न देने की आदत से अच्छे से वाकिफ थीं।


(ग) लाला जी की पत्नी का स्वभाव काफी तेज-तर्रार था।


(घ) लाला झाऊलाल कंजूस स्वभाव के थे।


1